बांग्ला देश की राजधानी ढाका में है सती माता का वह प्रसिद्ध मंदिर जहाँ सती के आभूषण गिरे थे - Religion of India

Religion of India

Only Religion Of Humanity Of World.

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, October 5, 2016

बांग्ला देश की राजधानी ढाका में है सती माता का वह प्रसिद्ध मंदिर जहाँ सती के आभूषण गिरे थे

बांग्लादेश की राजधानी ढ़ाका में माता का एक मंदिर है ज‌िसे ढाकेश्वरी देवी के नाम से जाना जाता है। इन्हीं देवी के नाम से इस शहर का नाम ढ़ाका पड़ा है।  भारत के विभाजन से पहले यह भारत का प्रमुख मंदिर माना जाता था।इस मंदिर का निर्माण 12वीं शताब्दी में सेन राजवंश के राजा बल्लाल सेन ने करवाया था। इस देवी मंदिर की गिनती शक्तिपीठ के रूप में की जाती है। इसके पीछे कथा यह है कि यहां पर देवी सती के आभूषण गिरे थे। नवरात्र के द‌िनों में माता के इस मंद‌‌िर में भक्तों की लंबी कतार लगती है क्योंक‌ि भक्त मानते हैं यहां मांगी गई मुरादें पूरी होती हैं। बांग्लादेश की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी ढाकेश्वरी देवी के दर्शन क‌िए थे।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages